प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर बोलीं रिमी सेन:कहा, 'मैंने सिर्फ बोटॉक्स और फिलर्स ट्रीटमेंट करवाया है'; 13 साल से फिल्मों से गायब हैं एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन इन दिनों अपने बदले लुक्स की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, पिछले दिनों उनके लेटेस्ट लुक्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं जिसे देखकर ये कयास लगने लगे कि रिमी ने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवा ली है। इन अफवाहों पर अब रिमी सेन ने अपना रिएक्शन दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा, अगर लोगों को ऐसा लग रहा है कि मैंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है, और ये पॉजिटिव वे में है तो ये बात मेरे लिए अच्छी है। बिना प्लास्टिक सर्जरी कराए ही लोग बोल रहे हैं। मैंने सिर्फ फिलर्स, बोटॉक्स और PRP ट्रीटमेंट करवाया है और कुछ नहीं। रिमी ने अपने ट्रीटमेंट के बारे में बात करते हुए कहा, डॉक्टर्स मुझे अच्छा दिखने में मदद कर रहे हैं, शायद लोगों को मेरी लेटेस्ट तस्वीरों में मेरी स्किन अच्छी लग रही होगी। इन ट्रीटमेंट्स से कोई भी अच्छा दिख सकता है। लेकिन अगर ये आपको बुरा लग रहा है तो मुझे बताइए कि इसे ठीक कैसे कर सकते हैं ताकि मैं अपने डॉक्टर्स को बता पाऊं कि वो कहां गलती कर रहे हैं। रिमी ने आगे कहा, किसी को तब तक प्लास्टिक सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ती जब तक वो कोई क्राइम न कर दे। इंडिया के बाहर बहुत सारे डॉक्टर्स हैं जो फेसलिफ्ट ट्रीटमेंट करते हैं। 50 की उम्र पार होने के बाद मैं भी फेसलिफ्ट करवाउंगी। अभी इन ट्रीटमेंट्स से काम चल रहा है। 13 साल से फिल्मों में नहीं दिखीं रिमी ‘हंगामा’, ‘धूम’, ‘दीवाने हुए पागल’ और ‘फिर हेरा-फेरी’ जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आईं रिमी 13 साल से इंडस्ट्री से गायब हैं। रिमी आखिरी बार साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘थैंक्यू’ और नाना पाटेकर स्टारर ‘शार्गिद’ में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने 2016 में फिल्म ‘बुधिया सिंह’ प्रोड्यूस की पर वो भी नहीं चली।

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/7ium23r

Post a Comment

Previous Post Next Post
WhatsApp Channel Subscription

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें

व्हाट्सएप से रिलेटेड खबर पानी के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को सब्सक्राइब करें