डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता ने रेड-2 को लेकर अपडेट दिया:बोले- शूटिंग खत्म, अब एडिटिंग चालू है; अजय देवगन के साथ दोबारा काम करना मजेदार रहा

राजकुमार गुप्ता की पिछले महीने वेब सीरीज पिल रिलीज हुई, जिसे काफी पसंद किया गया। अब वो जल्द ही मोस्ट अवेटेड फिल्म रेड-2 के साथ लौटेंगे। इसके पहले पार्ट ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था। राजकुमार गुप्ता ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में अपनी आगामी फिल्म रेड-2, अजय देवगन के साथ काम करने के एक्सपीरियंस और अपने वेब शो पिल पर बात की। सवाल- फिल्म रेड में अजय की कास्टिंग कैसे हुई और इसकी सफलता के बाद इंडस्ट्री के लोगों का रिएक्शन क्या रहा? जवाब- जब मेरे पास फिल्म की स्क्रिप्ट आई थी, तभी से अजय सर इससे जुड़े हुए थे। फिल्म के प्रोड्यूसर की तरफ से इसकी स्क्रिप्ट मुझ तक आई थी। इसके बाद हमने विलेन के रोल लिए सौरभ सर को चुना। बाकी लोग भी मिल गए और हम सबने मिलकर एक अच्छी फिल्म बनाई। लोगों को भी यह फिल्म बहुत पसंद आई। यह सब देखकर बहुत खुशी भी हुई। लकी रहा कि इस फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली। रेड से पहले आमिर और नो वन किल्ड जेसिका भी सफल फिल्में थीं। इस वजह से रेड मेरी पहली हिट फिल्म नहीं थी। बस इतना था कि इसने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली थी और यह बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्म थी। इस वजह से इंडस्ट्री के लोगों ने मेरा स्वागत अलग तरीके से किया। हालांकि एक फिल्ममेकर के तौर पर एक कहानी कहने के बाद मैं दूसरी कहानी की तैयारी शुरू कर देता हूं। यह इंडस्ट्री ऐसी है कि लोगों को सफल होने पर बहुत ऊपर बैठा देती है, जहां से इंसान सच का सामना नहीं कर पाता है। मैं इन सबसे आगे बढ़ना चाहता हूं। सवाल- फिल्म रेड 2 के बारे में बताइए? जवाब- फिल्म अभी एडिटिंग स्टेज पर है। 2-3 महीने पहले हमने फिल्म की शूटिंग खत्म की है। मैं अभी फिल्म की एडिटिंग में बिजी हूं। जब फिल्म रिलीज होगी तब हम इस पर डिटेल में बात करेंगे। आशा करता हूं जब यह फिल्म रिलीज हो, तब दर्शकों का बहुत प्यार मिले। पहले पार्ट से कहानी जुड़ी हुई है। अजय सर भी हैं। इससे ज्यादा बता नहीं सकता। हमारी कोशिश है कि फिल्म बहुत अच्छी बने। बाकी फैसला तो जनता का ही होगा। सवाल- अजय देवगन के साथ काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा? जवाब- अजय सर तो मंझे हुए कलाकार हैं। वे एक बड़े स्टार हैं। मेरी उनके साथ यह दूसरी फिल्म है। उनके साथ हमेशा काम करने में अच्छा ही लगता है। इस बार भी शूटिंग में बहुत मजा आया। आशा करता हूं कि आगे भी उनके साथ काम करूंगा। सवाल- सीरीज पिल को लेकर क्या फीडबैक रहा और इसे आपने कैसे अंजाम दिया? जवाब- यह फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री पर बेस्ड सीरीज है। जनता और क्रिटिक्स ने इसे बहुत सराहा। अभी भी लोगों के फोन आते हैं। लोग इस टॉपिक से कनेक्ट भी कर पाएं। इस सीरीज में रितेश देशमुख और पवन मल्होत्रा हैं। मुझे खुशी है कि जिस सोच के साथ हमने यह सीरीज बनाई थी, लोगों ने भी उसे उतना ही सराहा। सवाल- आपको डर नहीं था कि फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री की तरफ से विरोध का सामना करना पड़ सकता है? जवाब- देखिए, रियल लाइफ में बहुत अच्छी फार्मास्यूटिकल कंपनियां हैं, जो अच्छी दवाइयां बनाती हैं। हमारी कहानी में फिक्शनल एलिमेंट है। हमारी कहानी में दिखाया गया है कि अगर कोई फार्मास्यूटिकल कंपनी खराब दवाई बनाती है, तो उसका इम्पैक्ट क्या होगा। ऐसे में अच्छी फार्मास्यूटिकल कंपनियां हमारा विरोध क्यों करेंगी।

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/GtFWIzf

Post a Comment

Previous Post Next Post
WhatsApp Channel Subscription

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें

व्हाट्सएप से रिलेटेड खबर पानी के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को सब्सक्राइब करें