‘आदिपुरुष’ के फ्लॉप होने पर बहुत दुखी हुई थीं कृति:बोलीं- ‘हमारा मकसद किसी को हर्ट करना नहीं था, सोचते थे कहां गलती हुई’

एक्ट्रेस कृति सेनन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में 2023 में रिलीज हुई अपने करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक ‘आदिपुरुष’ पर बात की है। हमारा मकसद किसी को हर्ट करना नहीं था: कृति फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में कृति ने कहा कि इस फिल्म के फ्लॉप हाेने से उन्हें बहुत दुख हुआ था। एक्ट्रेस ने कहा कि उनका मकसद इसके जरिए किसी की फीलिंग्स को हर्ट करने का नहीं था। उन्होंने इस एक्सपीरियंस से काफी कुछ सीखा है। ‘सोचते थे, आखिर गलत क्या हुआ?’ जब पूछा गया कि फिल्म को लेकर हुए क्रिटिसिज्म को उन्होंने कैसे हैंडल किया तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘आपको बहुत दुख महसूस होता है। कई बार आपकी आंखों में आंसू भी आ जाते हैं। आप सोचते हैं कि आखिर गलत क्या हुआ?’ वीएफएक्स और डायलॉग्स की हुई थी आलोचना फिल्म ‘आदिपुरुष’ में कृति ने सीता की भूमिका निभाई थी। इसमें उनके अलावा प्रभास और सैफ अली खान जैसे कलाकार भी नजर आए थे। फिल्म को इसके विजुअल इफेक्ट्स और डायलॉग्स के चलते क्रिटिसाइज किया गया था। इसके अलावा मेकर्स पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने कई तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया है। वर्कफ्रंट पर इस साल अब तक कृति सेनन की दो फिल्में ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ और ‘क्रू’ रिलीज हुई हैं। दोनों ही हिट रहीं।

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/gyTIUW7

Post a Comment

Previous Post Next Post
WhatsApp Channel Subscription

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें

व्हाट्सएप से रिलेटेड खबर पानी के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को सब्सक्राइब करें