पान मसाला प्रमोट करने वाले एक्टर्स पर भड़के जॉन अब्राहम:बोले- आप मौत बेच रहे हैं, मैं जनता को नकली इमेज दिखाने में भरोसा नहीं करता

जॉन अब्राहम ने उन साथी एक्टर्स पर निशाना साधा है जो एक तरफ फिटनेस की बात करते हैं और दूसरी तरफ पान मसाला का ऐड करते हैं। जॉन ने कहा कि वे कभी भी पान मसाला ब्रांड का एंडोर्समेंट नहीं करेंगे। वह अपने फैंस के लिए रोल मॉडल बनना चाहते हैं। वे जनता के सामने नकली इमेज बनाने में भरोसा नहीं करते। जॉन बोले- एक तरफ लोग फिटनेस को बढ़ावा देते हैं और दूसरी तरफ पान मसाला प्रमोट करते रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में जॉन ने कहा कि उन एक्टर्स के पास धैर्य नहीं है, जो एक तरफ हेल्थ और फिटनेस को बढ़ावा देते हैं और दूसरी तरफ पान मसाला का प्रचार करते हैं। जॉन ने कहा कि वे कभी भी खुद मौत बेचना नहीं चाहेंगे। उन्होंने कहा कि वह अपने फैंस के लिए एक रोल मॉडल बनना चाहते हैं। जॉन ने आगे कहा- अगर मैं अपना जीवन ईमानदारी से जीऊं, जो मैसेज देता हूं उसकी प्रैक्टिस करूं तो मैं एक आइडियल हीरो हूं। लेकिन अगर मैं जनता के पास एक खुद का फेक वर्जन दिखाऊंगा और उनकी पीठ पीछे एक अलग शख्स की तरह बिहेव करूंगा तो वे इसे पहचान लेंगे। जॉन ने कहा कि वे कभी भी ऐसी चीजों का सपोर्ट नहीं करेंगे जॉन का भी यह कहना है- लोग फिटनेस के बारे में बात करते हैं और वही लोग पान मसाला का ऐड करते हैं। मैं अपने सभी एक्टर्स फ्रेंड्स से प्यार करता हूं। मैं उनमें से किसी का भी अनादर नहीं कर रहा हूं। मैं बस यह कहना चाहता हूं कि मैं अपने बारे में बात कर रहा हूं। मैं कभी मौत नहीं बेचूंगा क्योंकि यह सिद्धांत है। क्या आपको पता है कि पान मसाला इंडस्ट्री का सालाना टर्नओवर 45, 000 करोड़ रुपए है? इसका मतलब है कि सरकार भी इसका समर्थन कर रही है और इसलिए यह अवैध नहीं है। जॉन ने कहा कि उनकी च्वाइस है कि वह ऐसी कंपनियों का सपोर्ट नहीं करना चाहते हैं। पान मसाला को प्रमोट करने पर ट्रोल हुए थे अक्षय- अजय कुछ समय पहले एक्टर अजय देवगन और अक्षय कुमार पान मसाला और गुटखा ब्रांड का प्रचार करने को लेकर निशाने पर आ गए थे। इसके बाद अक्षय ने अनाउंसमेंट की थी कि वे इस तरह के प्रमोशन में पार्टिसिपेट नहीं करेंगे। उन्होंने फैंस से माफी भी मांगी थी। उन्होंने आगे कहा था- मैं अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। बीते कुछ दिनों में आप के रिस्पॉन्स ने मुझे झकझोर दिया। मैं तंबाकू का समर्थन नहीं करता। आप सभी ने जिस तरह विमल इलायची के साथ मेरे जुड़ाव पर अपनी भावनाएं जाहिर की मैं उनका सम्मान करता हूं।

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/MWVSD4X

Post a Comment

Previous Post Next Post
WhatsApp Channel Subscription

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें

व्हाट्सएप से रिलेटेड खबर पानी के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को सब्सक्राइब करें